Ration Ayushman Card : नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट – (NFSA) के तहत अब केंद्र सरकार लाभार्थियों को बड़ी राहत देने की योजना बना रही है जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति महीने फ्री राशन मिलना शुरू हो जाएगा।
भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड को लेकर एक बड़ी घोषणा की है जिसके तहत अब सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या नहीं होगी। मुख्य खबर यह है कि अब मुफ्त गेहूं और चावल के साथ-साथ कोटा दुकान से ही राशन कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे बताया जा रहा है कि इसके लिए दुकानों में कैंप लगाया जाएगा एवं आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से दी जाने वाली 5 लख रुपए की राशि अपने निजी क्षेत्र के अस्पतालों में इस्तेमाल कर सकेंगे।
भारत सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर या स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी राशन कार्ड धारक अंत्योदय कार्ड धारक और राशन कार्ड में सम्मिलित सभी वरिष्ठ नागरिको का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में जारी हुए 6 या 6 से अधिक यूनिट प्राप्त करने वाले गृहस्ती योजना भी शामिल होंगे। यह योजना आने वाले कुछ दिनों के अंतराल में शुरू कर दिया जाएगा जिसकी खबर हम आपको पोस्ट के माध्यम से अवगत कराएंगे।
राशन दुकानों में कैसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने इस बारे में विस्तार जानकारी दी है जिसमें यह उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण दिवस पर सभी कोटा राशन की दुकानों पर कैंप लगाया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत नगरीय क्षेत्र में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्य कृति, पंचायत सहायक, अपनी भूमिका निभाएंगे एवं सभी के सहयोग से कार्य संपन्न किया जाएगा।
6 या 6 से अधिक यूनिट प्राप्त करता गृहस्थी योजना एवं सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों वी उनके सम्मिलित यूनिटों तथा राशन कार्ड में शामिल वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत आवश्यक है वह अपना आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक के साथ अपने नगरी क्षेत्र ग्राम पंचायत वार्ड में कार्यरत राशन विक्रेता से आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे। राशन कार्ड बनवाने में आशा कार्यकृति पंचायत सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अपना सहयोग देंगे।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज न होने पर क्या करें
यदि आप राशन कार्ड के द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप में बनवाना चाहते हैं और आपका राशन कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो चिंता ना करें क्योंकि इसका भी समाधान किया गया है, ऐसे राशन कार्ड धारक जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनके लिए मंत्र डिवाइस उपलब्ध रहेगी जिसके तहत भी सीएससी संचालकों से संपर्क करके अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्यक्रम कई दिनों तक जारी रहेगा इसलिए अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि दुकानों पर ज्यादा भीड़ न लगाया जाए एवं उचित दर पर बिना किसी परेशानी के राशन प्राप्त करें तथा अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।