PM Kisan Samman Nidhi : मोदी शासन के तहत PM किसान सम्मान निधि योजना की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत देशभर के 9 करोड़ किसानों को जल्द ही बड़ा लाभ मिलने वाला है। साथ ही इस सम्बंधित जानकारी से पता चला है कि इन 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 15वीं किश्त की धन राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस खबर को सुनने पर कई किसानों के चेहरों पर हँसी होगी। हालांकि, 15वीं किश्त आने से पहले ही कई लाभार्थियों के लिए समस्याएँ आ रही हैं।
वास्तव में, मोदी सरकार की पहली योजना किसान सम्मान निधि योजना है, जो केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह धन राशि प्रति 4 महीने में 2,000-2,000 रुपये के रूप में 3 समान किश्तों में अनेक लाभार्थियों के खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
अब तक 14वीं किश्त का पैसा वितरित कर दिया गया है, और अब 15वीं किश्त को लागू करने की तैयारी की जा रही है। आशंका है कि दीपावली से पहले मोदी सरकार किसानों को अगली किश्त की सौगात दे सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की नयी लिस्ट के लिए जरुरी Documents
इस योजना की 14वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करना बहुत जरुरी हैI अगर अभी तक आपने अपना आधार बैंक के साथ लिंक नहीं किया है तो जरुर कर लें नहीं तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त से वंचित रह जायेंगेI इस वर्ष की दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी:-
- आपके खेत और जमीन के कागजात
- जिसके नाम पर जमींन है उसका आधार कार्ड
- जिस बैंक में अकांउट है उसका स्टेटमेंट्स
- लाभ लेने के लिए आपका आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल फोन नंबर जो बैंक और आधार से लिंक है
- एक फोटो
- निवास प्रमाण पात्र
ये सभी डाक्यूमेंट्स आपके रजिस्ट्रेशन और PM किसान योजना के पैसे लेने के लिए आवश्यक हैंI रजिस्ट्रेशन होने के बाद जैसे ही सरकार PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त जारी करेगी, इसके पैसे आपके बैंक खाते में डायरेक्टली जमा हो जायेंगेI
ऐसे देखें PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी लिस्ट: 15th Payment List
जैसा आपको पता है अब तक 13 किस्तों के पैसे सरकार सभी eligible किसानों के खाते में ट्रान्सफर कर चुकी हैI अब 14वीं क़िस्त जल्द जारी होने वाली हैI PM Kisan Yojana 2023 Second List जारी होते ही PMKISAN एप्लीकेशन या ऑफिसियल पोर्टल पर आप इसकी लिस्ट देख सकते हैंI अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो समझ लें की PM किसान योजना की नयी क़िस्त के पैसे आपके खाते में आ जायेंगे
इसे भी पड़े: PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त
ऐसे देख सकते हैं बेनेफिसिअरी लिस्ट:
- PM किसान app को ओपन कर लेंI
- फार्मर्स सेक्शन में आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना हैI
- अब अपना राज्य, जिला और गाँव का नाम सेलेक्ट करेंI
- इसके बाद आप रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैंI
- इस रिपोर्ट में सभी बेनेफिसिअर के नाम मिलेंगेI
- यहाँ पर अपना नाम चेक कर लेंI
- अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको PM Kisan Yojana 2023 का लाभ मिल जायेगाI
- किसी वजह से आपका नाम किसान योजना में नहीं है तो हेल्पलाइन पर कॉल कर के चेक कर लेंI