Last Updated On October 13, 2023
UP TET 2023 : B.ed और बीटीसी (BTC) छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक अहम् फैसला लिया गया इस फैसले से अभ्यार्थियों को निराश होना पड़ा लेकिन इस बीच यूपीटीईटी (UP TET 2021) का इंतजार कर रहे हैं, लाखों अभ्यर्थियों को अब इस केस में बड़ी राहत मिली है। दरअसल B.ed और BTC केस के साथ-साथ UP TET 2023 से मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सूना दिया है, फैसला अब अभ्यर्थियों के पक्ष में आ चुका है। इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक पूरी खबर के बारे में जानेंगे तथा आपको बताएँगे कि अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा तोहफा क्या है?
UP TET 2021 अभ्यर्थियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट – (UP TET 2021 candidates will get certificates)
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने b.ed और BTC मामले में फैसला सुनाया है जिसके बाद यूपीटीईटी 2021 में शामिल सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। कारण यह है कि इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जितने भी अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी सर्टिफिकेट (UP TET Certificate), मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के द्वारा रोका गया है, अब इस फैसले के बाद सभी को उनके सर्टिफिकेट वितरित कर दिए जाएंगे।
क्यों रोके गए थे यूपीटीईटी सर्टिफिकेट- (Why were UPTET certificates withheld?)
दरअसल प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए सभी बीटीसी (BTC) डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High court) द्वारा पात्र माना गया था। इसके बाद यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट चला गया, जिसके बाद प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियमित प्राधिकारी ने मामले की पूरी जांच होने के पश्चात थी सर्टिफिकेट वितरण करने का फैसला किया था। प्रयागराज मुख्यालय परीक्षण नियमित प्राधिकारी द्वारा यूपीटीईटी 2023 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वितरण पर रोक लगा दिया गया था।
कुल इतने अभ्यर्थियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट – (Total number of candidates will get certificates)
यूपीटेट परीक्षा (UP TET) दो स्तर में संपन्न की जाती थ, जिसमें पहले प्राइमरी (Primary) और दूसरा अपर प्राइमरी (Upper Primary) थी। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में प्राइमरी लेवल पर 1147090 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल थे, जिसमें अधिकतम अभ्यर्थी 691 000 B.ed डिग्री धारक थे और 455000 अभ्यर्थी डीएलएड सर्टिफिकेट धारक थे। वही इस परीक्षा में करीब 220000 बीएड अभ्यर्थी पास हुए थे तथा 223000 डीएलएड अभ्यर्थी को उत्तीर्ण माना गया था। इसके अलावा आपको बता दो कि अपर प्राइमरी लेवल परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की संख्या 765921 थी जिसमें कुल 216994 अभ्यर्थी को उत्तीर्ण घोषित किया गया था।
UP TET 2021 परीक्षा का आयोजन कब किया गया था – (When was UP TET 2021 exam conducted)
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन वर्ष के पहले मां यानी जनवरी को किया गया था आयोग द्वारा 23 जनवरी 2023 से परीक्षा प्रारंभ किया गया था इस परीक्षा को 8 फरवरी 2023 तक यानी ढाई महीने के बाद इसका परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी लेवल के लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे।
सारांश
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल UP TET 2023 पसंद आया होगा और आपके लिए यह हेल्पफुल रहा होगा यदि आप इसी प्रकार के लेटेस्ट पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट www.sarkarijobfind.com पर विजिट करते रहे तथा लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ ज्वाइन हो जाए।